Bihar Weather: पछुआ के कारण शुष्क बने हुए प्रदेश के मौसम में बदलाव के आसार हैं। सात से 11 अप्रैल तक प्रदेश के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा व तेज हवा चलने को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
एक्टिव मौसमी सिस्टमों और प्रदेश में पूर्वी हवा का बहाव होने से आद्रता में वृद्धि हुई है. इस वजह से 07-11 अप्रैल के दौरान बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाली है. इस कारण बिहार में हल्की से मध्यम वर्षा की प्रबल संभावना है. इस अवधि के दौरान उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार के अधिकांश जिलों में वर्षा 10-30 मी.मी. के साथ मेघगर्जन, वज्रपात एवं सतही हवा की गति झोंको के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे रहने की भी संभावना है. इस दौरान किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है.
7 अप्रैल को सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. 08 अप्रैल को किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी एवं दरभंगा जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि और तेज हवा (40-50) किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. साथ ही राज्य के शेष जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. 09 अप्रैल को उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है.
बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 06 अप्रैल को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. इस दौरान, अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 से 40°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.