Jan 4, 2025, 11:05 IST

IND vs AUS, 5th Test, Day 2: भारत को लगा तीसरा झटका, विराट कोहली 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन

IND vs AUS, 5th Test, Day 2: भारत को लगा तीसरा झटका, विराट कोहली 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन 

IND vs AUS, 5th Test Day 2: इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत के 185 रनों के आगे ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रनों पर ढेर हो गया है। टीम इंडिया को 4 रनों की बढ़त मिली है। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी टीम इंडिया को पहला झटका 42 के स्कोर पर लगा। और दूसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है।

बात ऑस्ट्रेलियाई पारी की करें तो ब्यू वेबस्टर 57 रनों के साथ हाइएस्ट स्कोरर रहे, वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 तो जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी ने 2-2 विकेट चटकाए। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया और फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। वह चोट के चलते मैदान से बाहर हैं। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भी जाते देखा गया, हालांकि यह साफ नहीं है उन्हें चोट कब और कहां लगी है।

1. स्कॉट बोलैंड ने केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया है। राहुल 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। पहली पारी में भी उन्होंने निराश किया था। 

2. स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया है। यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हुए। 

3. भारत को लगा तीसरा झटका विराट कोहली 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कॉन्स्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेब्स्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड