Mar 31, 2024, 19:03 IST

एलपीजी सिलेंडर पर 1 अप्रैल से रु300 का फायदा, जाने डिटेल्स

एलपीजी सिलेंडर पर 1 अप्रैल से रु300 का फायदा, जाने डिटेल्स 

नई दिल्ली : नए वित्त वर्ष यानी1 अप्रैल, 2024 से कई तरह के बदलाव देश में होने वाले है। इन बदलावों का कारण है कि देश में कई नए नियम लागू होंगे। ऐसा ही एक नियम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जुड़ा हुआ है। इस योजना के लाभार्थियों को आर्थिक लाभ होने वाला है। जानकारी के मुताबिक आगामी 1 अप्रैल से योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी (LPG) सिलेंडर पर 300 रुपए की छूट मिलेगी। पहले योजना के तहत ये सबसिडी 31 मार्च, 2024 तक के लिए लागू थी, मगर केंद्र सरकार ने इसे आगे बढ़ा दिया है।

अब इस योजना का लाभ लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक मिलता रहेगा। गौरतलब है कि लाभार्थियों को एक वर्ष में 12 रिफिल उपलब्ध कराई जाती है। इसके तहत 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 300 रुपए की सबसिडी मिलती है। सबसिडी लाभार्थियों के बैंक खातों में ही जमा की जाती है।