Jul 17, 2022, 15:12 IST

World Emoji Day 2022: इन इमोजी की लें Help, जानें किस Emoji का क्या हैं मतलब

World Emoji Day 2022: इन इमोजी की लें Help, जानें किस Emoji का क्या हैं मतलब

आजकल टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ इमोजी भेजना एक नया ट्रेड बन चुका हैं। जज्बात जाहिर करने के लिए सहारा इमोजी का लेते हैं। 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे के मौके बर जानते हैं इसके बारे में कि कब करते है उपयोग। जब शब्द कम पड़ा जाएं या फिर वक्त की कमी हो तो इमोजी (Emoji) आपके दिल की बात शेयर करने में पूरी तरह सक्षम होता हैं।

बता दें कि जापान के प्रोग्रामर Shigetaka Kurita ने साल 1999 में सबसे पहले इमोजी को गढ़ा था। उसके बाद से लगातार इमोजी हर देश छा गया हैं। तो आइयें जानते किस इमोजी का क्या हैं मतलब।

वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर आपको बताते हैं कौन से इमोजी सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं।

खुशी के आंसू

दुनियाभर में इस इमोजी को किया जाता है सबसे ज़्यादा यूज़ - India News

यह इमोजी आपने देखा ही होगा। इस इमोजी का मतलब है कि तेज हंसी में आंसू ही निकल आए। ये इमोजी वही जज्बात बयां करता हैं।

दिल

Anastasia – Tahoma News

ये इमोजी उस वक्त ज्यादा उपयोग होता है जब आपको किसी के साथ अपना प्यार शेयर करना हो।

लोटपोट होकर हंसना

Hansi Ke Golgappe:  valentine-day-jokes-trending-jokes-funny-hindi-jokes-golu-molu-jokes-dlnk –  News18 हिंदी

जब किसी की बात पर तेज हंसी आए और कहने का वक्त न हो तब सबसे ज्यादा यह इमोजी भेजी जाती हैं।

थंब्स अप

4,197 Thumbs Up Emoji Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock

किसी की बात से सहमती जताने या फिर किसी को गुड लक विश करने के लिए थंब्स अप इमोजी सबसे बेस्ट तरीका है।

रोता हुआ चेहरा

Crying Emoji Crying Sticker - Crying Emoji Crying Sad - Discover & Share  GIFs

जब आप किसी बात पर झूठमूठ का दुख जताएं तब बस ये इमोजी सेंड कर दें।

हाथ जोड़ा इमोजी

Emoji Emoji Pray Thankyou Thanks - Praying Hands Emoji Png Transparent PNG  - 1024x1039 - Free Download on NicePNG

जब किसी के लिए दुआ में हाथ उठाना हो, शुक्रिया जताना हो, तो ये इमोजी अनकही जुबां बन जाता है।

दिल के साथ हंसता हुआ चेहरा

इस इमोजी का क्या मतलब है? इमोजी फेस मीनिंग समझाया गया

जब दिल खुशी से झूम उठे तब उस इमोशन को जाहिर करने के लिए यही इमोजी बेस्ट है।

मुस्कुराते चेहरे

In 2018 These New 67 Emoji Will Pop Up On Your Mobile Phone - जल्द ही आपके  दिल को गुदगुदाएंगे ये नए इमोजी - Amar Ujala Hindi News Live

अब खुश हो कर किस तरह के इमोशन्स शेयर करना चाहते हैं। उसके लिए भी ढेर सारे ऑप्शन्स हैं। छोटी खुशी, बड़ी खुशी या फिर ढेर सारी खुशियां। सबके लिए इमोजी मौजूद हैं।