Patna: आज गुरुवार (30 जनवरी) को पूरे देश में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस अवसर पर पटना के गांधी घाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जा रही थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री भी वहां मौजूद थे, जिस समय 2 मिनट का मौन रखा जाना था. उस समय ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताली बजाते नजर आ रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीएम नीतीश कुमार को ताली बजाता देखकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी कुछ क्षण के लिए भ्रमित हो गए. पहले उन्होंने भी ताली बजाने की कोशिश की, लेकिन तुरंत हाथ नीचे कर लिया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने मुख्यमंत्री को रोका.
बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी घाट पर समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर सीएम नीतीश राजकीय समारोह में गांधी घाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रपिता के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
सीएम नीतीश के अलावा महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री अशोक कुमार चौधरी उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान देश के शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.
सीएम नीतीश कुमार की अजीबोगरीब हरकतें पहले भी सुर्खियों में रही हैं. नवंबर 2024 में नीतीश कुमार पीएम मोदी के पैर छूने लगे थे. इसी महीने की शुरुआत में उन्होंने बीजेपी नेता आरके सिन्हा के पैर छू लिए थे.
सीएम नीतीश कुमार कई बार अधिकारियों के पैर छूने के लिए भी आगे बढ़ जाते हैं. जनवरी की शुरुआत में तेजस्वी यादव ने उनका एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नीतीश महिलाओं के जन्म को लेकर विवादित सवाल पूछ रहे थे.