Updated: Oct 2, 2024, 21:23 ISTUttar Pradesh

UP: बरेली में पटाखा फैक्ट्री हादसे का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त

UP: बरेली में पटाखा फैक्ट्री हादसे का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त

Bareilly: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मकान में पटाखे बनाते समय धमाका हो गया,जिसमे 5 घर जमींदोज हो गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जब की 4 लोग गंभीर रूपी घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बरेली के कल्याणपुर गांव में मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे तेज धमाका हुआ। एक के बाद एक कई धमाके हुए। जिस मकान में चोरी से पटाखे बनाने का काम चल रहा था उसके गिरने के साथ ही 4 और मकान गिर गए।

रहमान शाह नाम यह व्यक्ति पटाखे बनाने का काम कर रहा था। इस घटना में रहमान शाह की पुत्रवधू समेत 2 महिलाओं की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि चार लोगों को मलबे से गंभीर हालत में निकाला गया और रामनगर सीएससी भेजा गया। 2 बच्चे हसन और हसनान लापता हैं। एसएसपी ने एसपी यातायात व सीओ मीरगंज को मौके पर भेजा है।