Bahraich: यूपी के बहराइच में वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता एक और आदमखोर भेड़िए को पकड़ लिया गया है। अब तक यहां से 5 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। 1 और भेड़िये की तलाश जारी है।
बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि करीब एक या डेढ़ घंटे में इस भेड़िया को पकड़ा गया। इसे बिना ड्रोन की मदद से पकड़ा गया है क्योंकि ड्रोन देखकर भेड़िया भाग जाते थे। अभी एक भेड़िया बचा है उससे भी पकड़ने का प्रयास जारी है।
उल्लेखनीय है कि बहराइच की महसी तहसील में पिछले 50 दिनों से भेड़ियों का आतंक जारी है। ये भेड़िये अब तक 8 लोगों की जान ले चुके है जबकि 20 लोगों को घायल कर चुके हैं। वन विभाग के 165 कर्मियों व 18 शूटरों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है।
भेड़िया प्रभावित गांवों के 120 घरों में दरवाजे लग चुके हैं, 300 से अधिक घरों को दरवाजे लगाने के लिए चिह्नित किया गया है। कुछ इलाकों में सोलर लाइटें लग चुकी हैं कुछ क्षेत्रों में इस पर काम चल रहा है।
पैरों के निशानों के आधार पर भेड़ियों की तलाशी की जा रही है। लोगों की भीड़ से अभियान में बाधा आ रही है। भेड़ियों की संख्या को लेकर भी मतभेद दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग का दावा है कि यहां 6 भेड़ियों का दल आतंक मचा रहा था जिसमें से 5 गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि ग्रामीणों का कहना है कि भेड़ियों की संख्या ज्यादा हो सकती है।