May 14, 2023, 04:50 IST

UP Nikay Chunav 2023: नगर पालिका में निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर बनी चेयरमैन

UP Nikay Chunav 2023: नगर पालिका में निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर बनी चेयरमैन

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली में तमाम जद्दोजहद के बाद नगरपालिका पीडीडीयू नगर से चेयरमैन पद की निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर ने जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 397 मतों से हराकर चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा जमाया। सोनू किन्नर नगरपालिका चेयरमैन बनने वाली पहली किन्नर है। वह निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में थी।

मतगणना के दौरान उन्होंने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखें हालांकि शाम के वक्त भाजपा प्रत्याशी के समर्थक फाल्स मतों की रिकाउंटिंग कराने की मांग करने लगे। किन्नरों का आरोप था कि जीत के बावजूद इसकी घोषणा नहीं की जा रही है ऐसे में मतगणना में धांधली हो सकती है इसको लेकर किन्नरों ने जमकर हंगामा किया वही भाजपाई भी अपनी मांग पर अड़ गए।

सूचना के बाद जिलाधिकारी निखिल जी फुंडे और एसपी अंकुर अग्रवाल मौके पर पहुंचे और फाल्स मतों की गिनती कराई गई उसमें भी निर्दल प्रत्याशी की बढ़त बरकरार रही। अंत में एसडीएम ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया।