Balrampur: बलरामपुर वनरेंज जनकपुर क्षेत्र के ग्राम मदरहवा में तेंदुए के हमले से बछड़े की मौत हो गई है। गांव में ही नीलगाय का बच्चा भी तेंदुए के हमले में मृत पाया गया है। तेंदुए की दहशत पूरे गांव में है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देते हुए गांव में पिजड़ा लगाने की मांग की है।
मदरहवा निवासी समाजसेवी ने बताया कि मदरसा में तेंदुए के आहट से गांव में दहशत बना है। बीती रात्रि मे परसराम यादव के बछड़े पर तेंदुए ने हमला बोल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। गांव के बाहर नील गाय का बच्चा भी घायल अवस्था में मृत मिला है। बताया कि पूरे मामले की सूचना वन विभाग की उच्च अधिकारियों को दी गई है।
ग्रामीणों ने पिजड़ा लगाने की मांग की है। जनकपुर रेंज अधिकारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को गांव में भेजा गया है। ग्रामीणों को एहतियातन जागरूक किया जा रहा है। बचाव को लेकर विभिन्न उपाय बताए जा रहे हैं।