कलेक्टर हर्ष दीक्षित कि अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित
कलेक्टर हर्ष दीक्षित कि अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कुण्डालियां परियोजना से नल जल योजना अन्तर्गत शासन की मंषानुसार हर घर नल से जल दिए जाने हेतु अभी तक कुण्डालिया परियोजना कमांड क्षेत्र में 203 टंकियों में से अभी तक 40 टंकियों का कार्य पूर्ण हुआ है एवं 300 कि.मी. खेतों में एवं 600 कि.मी. गांवों के अंदर लाईन बिछाने का कार्य बाकि है। जिस पर उन्होंने ठेकेदार द्वारा कार्य धीमी गति से करने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देष दिए कि टीम बड़ा कर कार्य में गति लाए। साथ ही कम्पनी द्वारा धीमी गति से किए जा रहे कार्य के खिलाफ शासन को पत्र लिखने के भी निर्देष दिए।