संवाददाता सुमित कुमार
Umaria: जिला आबकारी अधिकारी उमरिया रिनी गुप्ता को रीवा लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, रिनी गुप्ता शराब जब्ती का झूठा केस न बनाने के एवज में शिकायतकर्ता से 1 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत मांग रही थी।
दरअसल निपेंद्र सिंह पिता, नारेंद्र सिंह निवासी ग्राम एवं थाना अमलाई तहसील बुढार जिला शहडोल ने रीवा लोकायुक्त में शिकायत की थी कि जिला आबकारी अधिकारी उमरिया रीनी गुप्ता उसे लगातार झूठे केस में फँसाने और शराब जब्ती का केस न बनाने के एवज में रिश्वत मांग रही है, रीवा लोकायुक्त की टीम ने जब इस मामलें में शिकायतकर्ता से मिले सबूतों की जांच की तो शिकायत सही पाई जिसके बाद टीम ने रणनीति बनाकर कार्रवाई की और रंगे हाथों रिश्वत लेते जिला आबकारी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
टीम ने आरोपी को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय जिला उमरिया में ही पकड़ा, जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता द्वारा 30,000 रुपए प्रति महीना, 4 महीने का कुल 1,20,000 रुपए की डिमांड की गई थी , टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है टीम ने ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक और ट्रेप दल के सदस्य प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रहे।