Mar 25, 2023, 21:13 IST

Summer Special Superfast Train: इंदौर से पटना की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा, 7 अप्रैल से समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन

Summer Special Superfast Train: इंदौर से पटना की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा, 7 अप्रैल से समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन

सुमित कुमार, संवाददाता

Summer Special Superfast Train: इंदौर से पटना की यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। 7 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार महू से पटना के लिए ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन डॉक्टर अंबेडकर नगर स्टेशन (महू) से सुबह 5:05 बजे चलकर मक्सी, देवास होते हुए अगले दिन 3:30 बजे पटना पहुंचेगी।

इसी तरह पटना से प्रत्येक शनिवार सुबह 7:20 बजे ट्रेन चलेगी और रविवार सुबह इंदौर पहुंचेगी। सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन से इंदौर पटना के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

गर्मी की छुट्टियों के लिए इस ट्रेन की मांग मा. रेलमंत्री जी से की थी और ये ट्रेन शुरू हो रही है। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।