उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश का प्रकोप थम नहीं रहा है। गंगोत्री मार्ग पर सोमवार देर रात पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से तीन यात्री वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। राहत दल (रेस्क्यू टीम) अभी तक चार शव बरामद कर चुकी है, जबकि छह को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डीएस पटवाल ने मंगलवार सुबह बताया कि भटवाड़ी तहसील अंतर्गत गगनानी के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने और लगातार बारिश से यातायात अवरुद्ध हो गया। इसी बीच तीन वाहनों पर पत्थर गिरने से उसमें बैठे लोग दब गए। लगातार पत्थर गिरने के कारण राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) और दूसरे रेस्क्यू टीम को बचाव अभियान में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक चार शव वाहनों से निकाले जा चुके हैं। जबकि सात लोगों को एंबुलेंस से भटवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।