सनातन धर्म में सावन महीनें का सबसे अधिक महत्व माना जाता है। इसके साथ ही इसे सबसे पवित्र महीनों में से एक माना गया है। यह पूरा महीना भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित होता है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में कालों के काल महाकाल का एक ज्योतिर्लिंग स्थित है यहां पर पूरे प्रदेश और देश से सावन माह में लाखों की संख्या में भक्त महादेव के दर्शन करने के लिए आते हैं।
इसे देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है। रेलवे की तरफ से सावन माह में बाबा महाकाल के भक्तों का ध्यान में रखते हुए नई ट्रेन की शुरूआत की गई है।यह स्पेशल ट्रेन प्रदेश की राजधानी भोपाल से उज्जैन तक चलाई जानी है। इस स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भक्त आराम से बाबा के दर तक पहुंच सकते हैं।
उज्जैन पहुंच कर भक्त आसानी से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। इस स्पेशल ट्रेन की शुरूआत रेलवे ने 11 जुलाई से कर दी है, जो कि आने वाले 1 सितंबर 2024 तक चलाई जानी है। रेलवे के द्वारा शुरू की गई ये स्पेशल ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात के 2.10 पर रवाना होगी। ये ट्रेन सुबह करीब 7.30 बजे महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच जाएगी।
इसी क्रम में ये उज्जैन से रात में 9 बजे निकलेगी और वापस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर करीब 1 बजे वापस आ जाएगी। इस ट्रेन की मदद से हजारों यात्रियों को बाबा के दर्शन आसानी से मिल सकते हैं और बाबा के भक्त आराम से सीट बुक कर महाकाल के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के लिए जारी किए गए टाइम टेबल में बताया है कि गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से रोजाना रात 2.10 बजे चलेगी और रात 2.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह उज्जैन पहुंचेगी।
इस सफर के दौरान गाड़ी 8 स्टेशनों पर रुकेगी। जिनमें संत हिरदाराम, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, मक्सी और तराना रोड शामिल हैं। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से रोजाना रात 9 बजे चलेगी और रात 1 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।