Aug 1, 2025, 22:43 IST

Sikar News: लाडो प्रोत्साहन योजना का एक वर्ष पूर्ण-बेटियों के नाम पर जन्मोत्सव एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

Sikar News: लाडो प्रोत्साहन योजना का एक वर्ष पूर्ण-बेटियों के नाम पर जन्मोत्सव एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

Sikar: जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा सजग लाडो अभियान’ के अंतर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना से जुड़ी ’लाडो प्रोत्साहन योजना’ के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज रेन बो पैराडाइज स्कूल के डायरेक्टर सुनीता शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में एक ’वृहद जागरूकता एवं बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्यारह नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को सम्मान स्वरूप खेस, बेबीकिट एवं विभागीय लोगों युक्त मग प्रदान किए गए। कार्यक्रम में केक काटकर’ बेटी जन्मोत्सव को उत्सव के रूप में मनाया गया। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि ’हर बेटी के जन्म पर एक पौधा उसके नाम से लगाया जाएगा, जिससे बेटियों के प्रति समाज में सम्मान एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े। वनस्ट पसेंटर की प्रबंधक विद्या जोशी ने लाडो प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत पात्र बालिकाओं को 1,50,000 की प्रोत्साहन राशि’ प्रदान की जाती है।

पर्यवेक्षक सुनीता चौधरी ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा लिंगानुपात में सुधार और बेटियों के समुचित विकास के लिए ’1 अगस्त 2024’ को लाडो प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई। उन्होंने कहा कि आज इसका एक वर्ष पूर्णहोने पर इस आयोजन के माध्यम से समाज को बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया गया है। कार्यक्रम के समापन पर नन्हीं परियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वातावरण को प्रेरणादायक बनाया गया।

साथ ही धनलक्ष्मी समृद्धि केन्द्र पिपराली में लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सात नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को सम्मान स्वरूप खेस, बेबी किट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में केक काटकर’ बेटी जन्मोत्सव को उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक शकुतंला देवी, जेण्डर स्पेशलिस्ट प्रकाश चन्द्र तथा समस्त साथिन उपस्थित रहे।