Dungarpur: जिले में चल रहे पंडित दीनदयाल अंत्योदय संभल शिविर दूर दराज के गांव में पहुंचकर न केवल विभिन्न वंचितो को लाभान्वित कर रहे हैं वरुण राजस्व तथा अन्य राजकीय कार्यों का भी मौके पर ही निस्तारण होने से आमजन को राहत मिल रही है।
ऐसा ही नजारा दिखा जब पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत देवडा बाद में 30 से अधिक सालों से विवादित बंटवारा प्रकरण के समझाईश व आपसी सहमति से सुलझने तथा 11 मालिकाना हक से वंचित अभ्यर्थियों को स्वामित्व पटटे का हक मिलने पर चेहरे खुशी से चमक गए।
पंडित दीनदयाल अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत दीवड़ा बडा में सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रशासक लक्ष्मी डोडीयार की अध्यक्षता और समाजसेवी गिरीश पाटीदार, यमुनाशंकर, भोपाल सिंह चंद्रवीर सिंह एवं दिनेश पाटीदार के विशिष्ट आतिथ्य मे शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सागवाड़ा विधायक डेचा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगो को मिले इसलिए राज्य सरकार द्वारा 18 विभागों को आपके गांव तक घर तक भेजा है । साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियो को निर्देशित किया की सरकार की मंशा अनुसार लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत दीवड़ा बडा को जोड़ने से पेयजल समस्याओं का समाधान होने पर सरकार का आभार व्यक्त किया।
सालों से चल रहा विवाद हुआ खत्म, समझाईश से हुआ बंटवारा
शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर में ईश्वर पिता कचरू, चंदा पिता नाथू, जीवन, मोहन रामेग पिता कचरू निवासी वांदरवेड के परिवार में पिछले 30 वर्षो से वाद विवाद होने से बंटवारा नहीं हो पा रहा था। इस पर शिविर में उपस्थित शिविर प्रभारी एवं सहप्रभारी द्वारा समझाइश करते हुए राजस्व विभाग के पटवारी को निर्देशित किया गया जिस पर मौके पर जाकर आपसी सहमति से बंटवारा किया गया। सालों से परिवार के बीच चल रहे विवाद के खत्म होने पर सभी के चेहरे प्रसन्नता से चमक गए और सभी ने विधायक, जिला प्रशासन और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया ।
11 लाभार्थियों को मिला संपत्ति का हक
शिविर में सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा ने मौके पर ही 11 बापी पट्टों का वितरण कर लाभार्थियों को स्वामित्वहक प्रदान कर लाभान्वित किया।
शिविर का किया निरीक्षण, किया पौधा रोपण
विधायक डेचा द्वारा शिविर का निरिक्षण भी किया गया एवं ग्राम पंचायत भवन के बाहर अतिथियों द्वारा हरियालो राजस्थान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। शिविर मे 18 विभाग द्वारा करवाने जाने वाले कार्य बताये गए, जिसमे राजस्व विभाग द्वारा सीमा ज्ञान, आपसी बंटवारा, शुद्धिकरण, पत्थरगढी, नामांतरण खोलना, रास्तो के प्रकरण का निस्तारण करना. पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वामित्व योजना मे प्रपोर्टी कार्ड का वितरण, मिशन हरयालो राजस्थान मे वृक्षारोपण, बी पी एल 2002 मे चयनित ग्राम की सर्वे करना के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग कृषि विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग के कार्य सम्पन हुए शिविर मे नायब तहसीलदार उमाकांत पंड्या ,सहायक विकास अधिकारी हितेंद्र भावसार, लालजी पाटीदार, वेलजी पाटीदार, बलदेव त्रिवेदी, मोहन पाटीदार, उपसरपंच राजेश पाटीदार, वार्ड पंच जगदीश पाटीदार, मनोज श्रीमाली, वासुदेव जोशी, राजू डोडीयार,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।