Jaipur: परिवहन विभाग में गत वित्तीय वर्ष के राजस्व लक्ष्य एवं प्राप्त उपलब्धियों की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष 2025—26 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को सचिवालय में उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन श्री प्रेमचंद बैरवा ने सम्बंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
उपमुख्यमंत्री ने बैठक में एटीएस, एडीटीटी तथा डीटीसी की स्थापना एवं क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया, जिसमें अब तक हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करते हुए उनकी रोकथाम हेतु उचित एवं प्रभावी दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा जन-जागरूकता अभियानों को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया गया।