Rajasthan: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा सिरोही जिले में दो छात्रावासों के लिए नवीन भवनों का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्माण के लिए 5.60 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति से अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास, सिरोही-प्रथम एवं अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, सिरोही-द्वितीय के भवन निर्माण होंगे। प्रत्येक छात्रावास के निर्माण पर 2.80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह नवीन भवन जर्जर भवनों के स्थान पर बनाए जाएंगे।