Jan 18, 2025, 17:52 IST

राहुल गांधी ने पटना में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान मोदी सरकार पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने पटना में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान मोदी सरकार पर साधा निशाना 

Patna: राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वे पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे. यह आयोजन संविधान के महत्व, उसकी सुरक्षा और समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों पर चर्चा के लिए किया गया है. कार्यक्रम के दौरान गेट पर मीडिया के लिए विशेष पास जारी किए गए, जो भारतीय संविधान के पहले पन्ने के डिज़ाइन पर आधारित थे. लाल रंग के इस पास पर एक तरफ़ “The Constitution of India” और दूसरी तरफ़ सम्मेलन की जानकारी अंकित थी. कार्यक्रम में केवल कार्यकर्ताओं को प्रवेश दिया गया.

राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा संविधान को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए इसके संरक्षण और कमजोर वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा पर जोर दिया. सम्मेलन के जरिए संविधान की बुनियादी धाराओं और उनकी प्रासंगिकता पर कार्यकर्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और संविधान की सुरक्षा को लेकर चर्चा ने कार्यक्रम को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संदेश का मंच बना दिया.

वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी मंत्री शिवेश राम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया है. देश के पहले पीएम राजेंद्र प्रसाद को अपमानित करके अंतिम समय में उन्हें पटना भेजने का काम कांग्रेस ने किया. बीपी सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में अंबेडकर को भारत रत्न देने का काम किया गया.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि, राहुल गांधी संविधान की बात करके घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. कम्युनिस्टों के साथ कांग्रेस ने अंबेडकर को चुनाव हराने का काम किया. अंबेडकर से किए गए बर्ताव को लेकर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बापू सभागार के मंच पर 1 बजे पहुंचेंगे 
  • बापू सभागार के बाद पटना कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 2:45 बजे जाएंगे
  • वहां वे सदाकत आश्रम के रेनोवेशन के बाद तैयार कर्मचारी आवास का उद्घाटन करेंगे
  • इसके बाद सदाकत आश्रम में ही कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे

.