Dec 25, 2024, 18:29 IST

पटना में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को पीटा, कई अभ्यर्थियों घायल

पटना में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को पीटा, कई अभ्यर्थियों घायल

Patna: बिहार की राजधानी पटना में पिछले 8 दिनों से धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से सरकार की कोई वार्ता नहीं हो रही है. उनकी मांगों को अनसुना किए जाने के बाद अभ्यर्थी आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

दरअसल, बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. कथित पेपर लीक के आरोप और हंगामे के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था और एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कही थी. आगामी 4 जनवरी को बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है, हालांकि अभ्यर्थियों का एक गुट पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 8 दिन से पटना के गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठा है. बीपीएससी अभ्यर्थियों बड़ी संख्या में बीपीएससी दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे. अभ्यर्थियों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया. 

पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उनके ऊपर भी लाठियां बरसाईं. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बीएससी अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा पप्पू यादव ने भी समर्थन दिया है उनके साथ धरना स्थल पर भी बैठे थे.