Gwalior: ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मार्च को इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। ग्वालियर में एयर टर्मिनल के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे।
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को एयर टर्मिनल पहुंचकर उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं एसडीएम अशोक चौहान व अतुल सिंह और अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री सिलावट एवं तोमर ने निर्देश दिए कि एयर टर्मिनल के उद्घाटन की व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे लोग सुविधाजनक तरीके से निर्धारित स्थल पर पहुंच सकें। पार्किंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के नजदीक की जाए, जिससे लोगों को कम से कम दूरी तय करनी पड़े। साथ ही शहर का आवागमन भी बाधित न हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।