Feb 18, 2025, 18:03 IST

Bihar News: बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 4 लोग घायल

Bihar News: बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 4 लोग घायल 

Buxar: बिहार के बक्सर में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक ऑल्टो कार और तेज रफ्तार बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑल्टो कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गोला के पास की है। मृतक की पहचान छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र में दहियांवा गांव निवासी धीरेन्द्र सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार में सवार सभी लोग प्रयागराज से वापस छपरा लौट रहे थे तभी बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चौसा गोला समीप सामने से आ रही बोलेरो और ऑल्टो कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ऑल्टो कार सवार धीरेन्द्र सिंह की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घायलों में मृतक की पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह, रविन्द्र नाथ पाण्डेय व उनकी पत्नी उषा देवी शामिल है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना फोन द्वारा दे दी गई है।