MP News: उज्जैन में हम सरकार के एमडीएम द्वारा चलाए जा रहे आपदा मित्र योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गई। देवास रोड स्थित होमगार्ड एसडीआरएफ कार्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान संभागीय सेनानी होमगार्ड प्रीति बाला और जिला सेनानी संतोष कुमार जाट द्वारा मंत्री यादव का स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान शस्त्रों से सुसज्जित प्लाटून ने कमांडर पुष्पेंद्र त्यागी के नेतृत्व में सलामी दी।
होमगार्ड कार्यालय में विधायक निधि की सहायता से योग भवन और ओपन जिम बनाया जा रहा है। 20 लाख की लागत से ये निर्माण हो रहा है। जिसका भूमि पूजन मंत्री मोहन यादव के हाथों करवाया गया।