May 7, 2023, 16:20 IST

MP News: Bhopal स्टेशन पर यात्रियों के लिए खोला नया भवन, प्लेटफार्म तक पहुंचना हुआ आसान

MP News: Bhopal स्टेशन पर यात्रियों के लिए खोला नया भवन, प्लेटफार्म तक पहुंचना हुआ आसान

सुमित कुमार, संवाददाता

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ से बने नए भवन को रविवार यात्रियों के लिए खोल दिया है। इसके साथ ही यहां यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ गई है।

अब यात्री भवन से नए फुट ओवरब्रिज तक कम समय में एस्केलेटर की मदद से पहुंच रहे हैं। यही नहीं, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन छोर की ओर आना-जाना आसान हो गया है। पहले इन्हें पुराने फुट ओवरब्रिज की मदद से आना-जाना पड़ता था, जिसके लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी। नए भवन में टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क, वीआइपी वेटिंग रूम, आधुनिक यात्री इंफार्मेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो गई है।

उक्त भवन को लोकार्पण प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग व भोपाल से लोकसभा सदस्य साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया। इस मौके पर डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय, एडीआरएम व अन्य अधिकारी मौजूद थे। लोकार्पण से पहले गुरुवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता ने भवन का निरीक्षण किया था।

नए भवन का निर्माण प्लेटफार्म-एक की ओर किया गया है। जिसकी लागत करीब 20 करोड़ रुपये आई है। इसमें भूतल को मिलाकर तीन तल है। टिकट काउंटर, वेटिंग रूम, बहुत उपयोगी स्टाल, हेल्प डेस्क आदि की सुविधा भूतल पर है। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे जीएम को रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि पहले तल पर 1600 वर्गफीट में वीआइपी लाउंज बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को दी गई है। यह काम अगले छह माह में पूरा हो जाएगा।