MP News: अशोक रोहाणी के मौजूदगी में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके सहयोगी शामिल हुये
दिव्यांगजनों का सहायक उपकरणों के लिये परीक्षण हेतु जिले में विधानसभा क्षेत्रवार आयोजित किये जा रहे असेसमेंट शिविरों की श्रृंखला में बुधवार को जबलपुर केंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गणेशगंज स्कूल रांझी में शिविर का आयोजन किया गया। विधायक अशोक रोहाणी के मौजूदगी में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके सहयोगी शामिल हुये। इस अवसर पर विधायक रोहाणी ने 41 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किये तथा पूर्व में चिन्हित दो दिव्यांगों को ट्राइसिकल, दो दिव्यांगों को व्हील चेयर एवं एक दिव्यांग को वाकिंग स्टिक प्रदान की। पार्षद दामोदर सोनी, सावित्री, संतोषी ठाकुर एवं निशांत झारिया, प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित, जिला मेडीकल बोर्ड के सदस्य, एलिम्को का विशेषज्ञ स्टॉफ तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जबलपुर के अधिकारी-कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित थे। शिविर में 41 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा चार दिव्यांगजनों को पेंशन स्वीकृत की गई । स्वरोजगार ऋण योजनाओं के तहत 25 दिव्यांगजनों के आवेदन पत्र भरवाये गये तथा एल्मिको के विशेषज्ञों द्वारा किये गये परीक्षण में 57 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों हेतु पात्र पाया गया। कल पनागर में लगेगा असेसमेण्ट शिविर दिव्यांगजनों के असेसमेंट हेतु 16 मार्च को जनपद पंचायत पनागर में, 17 मार्च को कटंगी में, 18 मार्च को सनातन धर्म स्कूल गोरखपुर में, 19 मार्च को रामलीला मैदान घमापुर स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, 20 मार्च को ग्राम पंचायत नानाखेड़ा के ग्राम सिवनी टोला में तथा 21 मार्च को जनपद पंचायत कुंडम में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।