Mar 14, 2023, 22:16 IST

MP News: मध्यप्रदेश में खाद्य विभाग ने शुरू किया अभियान, मिलावट करने वाले हो जाएं सावधान

MP News: मध्यप्रदेश में खाद्य विभाग ने शुरू किया अभियान, मिलावट करने वाले हो जाएं सावधान 

Indore: मध्यप्रदेश में इन दिनों मिलावट करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, जहां प्रदेश भर में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी इस अभियान का दम देखने मिला, जहां खाद्य विभाग की टीम ने मैदान में उतर कर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला इंदौर के संयुक्त दल द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों की सघन जांच की जा रही है। इसके तहत मोबाइल फूड लेबोरेटरी एवं मैजिक बॉक्स खाद्य पदार्थो की प्रारम्भिक जांच की गई।

इंदौर में चल रही मुहिम के तहत सिंधी कॉलोनी से दही व पनीर, गुलजार कॉलोनी से दूध एवं दही, रीजनल पार्क से दूध एवं दुग्ध विक्रेता (फेरी वालों) से दूध के नमूने लिए जाकर कुल 19 नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला इंदौर द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है, जिससे आमजन को मिलावट रहित एवं स्वास्थ्य प्रदान सामग्री उपलब्ध हो सके। कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश भर में इन दिनों मिलावट करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, जहां प्रदेश भर में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी इस अभियान का दम देखने मिला, जहां खाद्य विभाग की टीम ने मैदान में उतर कर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।

इसी तरह देवास जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा ''मिलावट से मुक्ति अभियान'' आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्‍ध कराने के लिए चलाया जा रहा है। अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन देवास निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि, अभियान में प्रोडक्ट्स इण्डस्ट्रीयल एरिया देवास से दूध, मिल्क केक चॉकलेट एवं बर्फी के नमूनें तथा एक अन्य फर्म से दूध का नमूना लिया गया, फर्म सैफी मार्ग देवास से दूध एवं पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गयें। दूध का नमूना लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गयें। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जायेगी। जिले में मिठाई एवं दूध से शुद्ध एवं ताजे खाद्य पदार्थ निर्माण कर विक्रय करें। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में कार्रवाई सतत् जारी रहेगी।