Apr 27, 2023, 13:55 IST

MP News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के मानहानि मामले में दिग्विजय पर आरोप तय, चलेगा मानहानि का केस

MP News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के मानहानि मामले में दिग्विजय पर आरोप तय, चलेगा मानहानि का केस

सुमित कुमार, संवाददाता

Bhopal: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की मानहानि के केस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह पर मानहानि का केस चलेगा। राजधानी की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के मजिस्ट्रेट विधान माहेश्वरी ने बुधवार को दिग्विजय सिंह पर आरोप तय कर दिए हैं। दिग्विजय सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए । दिग्विजय सिंह की ओर से उनके वकील ने हाजरी माफी आवेदन कोर्ट में पेश किया था। मजिस्ट्रेट ने हाजरी माफी आवेदन स्वीकार कर वकील के जरिए दिग्विजय सिंह पर आरोप तय क दिए । मामले की अगली सुनवाई तारीख 1 जुलाई को कोर्ट में विष्णुदत्त शर्मा के बयान दर्ज किए जाएंगें।

मामले के अनुसार दिग्विजय सिंह ने 4 जुलाई 2014को मीडिया को दिए अपने बयान में विष्णुदत्त शर्मा के खिलाफ यह आरोप लगाए थे कि विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा आरएसएस और व्यापमं के बीच में बिचौलिए का काम किया गया है । मीडिया में आई खबरों के बाद विष्णु दत्त शर्मा ने दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों से व्यथित होकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के समक्ष मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मामले की सुनवाई के बाद एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने 5 दिसंबर 2022 को दिग्विजय सिंह के खिलाफ विष्णु दत्त शर्मा की मानहानि किए जाने का मामला दर्ज किया था। विगत 4 फरवरी को दिग्विजय सिंह ने कोर्ट में हाजर होकर अपनी जमानत कराई थी।