संवाददाता सुमित कुमार
प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से जुड़े नियमों में बदलाव लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा है। सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से जुड़े नियम में अब बदलाव आने वाले हैं। अब तक मेरिट केवल मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर ही बनती थी। वहीं फिजिकल में बस क्वालीफाइंग होना जरूरी था।
बता दें कि अब मुख्य लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल के नंबर भी जुड़ेंगे। इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट बन कर तैयार होने वाली है। फिजिकल के नंबर भी मेरिट में जोड़ने के लिए तर्क ये है कि सब-इंस्पेक्टर फील्ड में रहते हैं, उन्हें अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़ने- भागने जैसी गतिवधि करनी होती है। इसलिए फिट रहना जरूरी है। हालांकि अभी इसके लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।
साल 2012 के पहले ये था नियम
बता दें कि 2012 के पहले फिजिकल के नंबर फाइनल लिस्ट में जोड़े जाते थे। उसके बाद नियम में बदलाव किया गया और फिजिकल में केवल क्वालिफाइंग को ही माना जाने लगा । लेकिन अब तर्क देते हुए इसमें फिर से बदलाव की तैयारी है। 800 मीटर दौड़ के साथ साथ अभ्यर्थी को लॉन्ग जंप, गोला फेंक भी क्वालफाइ करना पड़ता है।
भावी उम्मीदवारों को आयु सीमा का ध्यान रखना चाहिए, जो MP पुलिस SI पद के लिए पात्रता निर्धारित करेगी । MP पुलिस SI के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक है। मध्य प्रदेश सरकार के मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को विशेष छूट दी जाती है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।