Jun 8, 2023, 15:03 IST

MP News: गुना में बागेश्वर बाबा के हेलीकॉप्टर का आसमान में हो गया ईंधन खत्म, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

MP News: गुना में बागेश्वर बाबा के हेलीकॉप्टर का आसमान में हो गया ईंधन खत्म, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

सुमित कुमार, संवाददाता

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हेलीकॉप्टर अचानक से गुना में लैंड कराना पड़ा। जिसकी खबर पूरे गुना में आग की तरह फैल गई।

जिसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। दरअसल हेलीकॉप्टर खजुराहो से मंदसौर की ओर उड़ान भर रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में ही हेलीकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो गया।

एरोट्रांस कंपनी के जिस हेलीकॉप्टर से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खजुराहो से मंदसौर जा रहे थे। उसका ईंधन आसमान में खत में हो रहा था। हेलीकॉप्टर में पेट्रोल रिफिलिंग के लिए गुना के हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। जहां लगभग 30 मिनट तक रुके। इस दौरान उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मौके पर लग गई। इस दौरान पुलिस की टीम ने धीरेंद्र शास्त्री को सुरक्षा घेरे में रखा। शहर पुलिस अधीक्षक श्वेता गुप्ता ने मोर्चा संभालते हुये पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुरक्षा प्रदान की।

गुना के दशहरा मैदान पर बीते महीने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगा था। जहां पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बड़े राजनेताओं ने हाजिरी लगाई थी। इसके बाद दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह के निमंत्रण पर राघोगढ़ पहुंचे थे। दोनों ही कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी।