May 31, 2023, 20:46 IST

MP News: राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद द्वारा A-Help सखी मान्यता संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया

MP News: राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद द्वारा A-Help सखी मान्यता संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया

म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्व सहायता समूहों की पशु सखियों के लिए पशुपालन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद के समन्वय से आरसेटी बड़वानी में आयोजित 17 दिवसीय A-Help प्रशिक्षण 31 मई को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

जिला कार्यक्रम अधिकरी एनआरएलएम श्री योगेश तिवारी से प्राप्त जानकारी अनुसार 15 से 31 मई 2023 तक 17 दिवस चलने वाले A-Help प्रशिक्षण में ग्रामीण इलाकों में पशुपालकों की आय में वृद्धि, पशु स्वास्थ्य में सुधार, उचित देखभाल व उपचार की समझ में वृद्धि के लिए आजीविका मिशन की पशु सखियों को प्रशिक्षण उपरांत A-Help सखी बनाया जाएगा। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में 30 मई को शामिल पशु सखियों का राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद से आए श्री सावन द्वारा आॅनलाईन परीक्षा ली गई।

इसी क्रम में प्रशिक्षण के अंतिम दिवस 31 मई को नेशनल एकेडमी आॅफ रूडसेटी द्वारा आॅनलाईन परीक्षा, प्रेक्टिल एवं वायवा भी लिए गये। उक्त प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी पुश सखियों को पशुपालन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद द्वारा A-Help सखी मान्यता संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। 28 मई को धाबाबावड़ी में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया था, जिसमें A-Help सखियों द्वारा प्रतिभागिता की गई। उक्त कार्यक्रम में शामिल श्री प्रेमसिंह जी पटेल, पशुपालन मंत्री म.प्र. शासन द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की गई।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पशुपालन विभाग से डाॅ. अनिल बघेल, डाॅ. दिनेश ठाकुर, डाॅ. अभिषेक शुक्ला एवं डाॅ. सारिका चैहान द्वारा शामिल होकर प्रशिक्षणार्थियों को पशुओं से संबंधित विषयों पर गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा एवं एनआरएलएम से जिला प्रबंधक कौशल श्री श्रीराम डोडवा द्वारा आरसेटी में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में दी गई, सीख को ग्रामों में अमल लाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समन्वय म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से युवा सलाहकार सुश्री मोनिका जायसवाल, एनआरईटीपी से श्री अरविंद सस्ते एवं आरसेटी संचालक श्री सौजन्य जोशी द्वारा किया गया।