Jan 11, 2024, 16:39 IST

MP: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा- नई चुनौती फिर भी हमारा इंदौर नंबर वन

MP: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा- नई चुनौती फिर भी हमारा इंदौर नंबर वन 

संवाददाता सुमित कुमार 

New Delhi: स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में मध्यप्रदेश के इंदौर के लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब पाने पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पुरस्कृत किया।

इस दौरान प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित रहे। इंदौर के साथ सूरत भी संयुक्त रूप से नंबर-1 के पायदान पर रहा।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार इंदौर के प्रथम आने पर मध्यप्रदेश और इंदौर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इंदौरवासियों ने पुन: यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि पर वे समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हैं एवं अपील करते हैं कि स्वच्छता के लिए सभी का यह जुनून कभी कम न हो।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध है।

यादव ने इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में देश के सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सभी प्रदेशवासियों का गौरव बढ़ाया है।

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस सफलता के लिए वे सभी मध्यप्रदेशवासियों को बधाई देते हैं। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि मध्यप्रदेश ऐसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के'स्वच्छ भारत अभियान'के महायज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।