संवाददाता सुमित कुमार
Gwalior: ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने जमीन नामांतरण के मामले में पटवारी को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इस कार्रवाई का मुख्य फरियादी रवि बघेल है, जो गोहद तहसील के निवासी हैं।
लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटवारी को टेप किया है, साथ ही फरियादी रवि बघेल से ₹5000 लेते हुए पकड़ा। इस संदर्भ में फरियादी रवि बघेल ने बताया कि उसकी दादी का देहांत विगत दिनों हो चुका है और उसकी जमीन अब उसके पिता के नाम पर थी। जमीन नामांतरण के लिए, वह हल्का पटवारी पंकज खलको के साथ कई दिनों से चक्कर काट रहा था। पटवारी ने उससे ₹8000 की मांग की थी, और एक सौदा ₹7000 में पटा, जिसमें रवि बघेल ने पहले ही ₹2000 पटवारी को दे दिए थे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद ही बैतूल जिले में कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पटवारी की जिम्मेदारी होगी कि अगर रजिस्ट्री हुई है तो नामांतरण भी साथ में हो। अगर इस कार्य में किसी ने भी लापरवाही की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसके बावजूद भी तहसील कार्यालय में पटवारी मनमानी कर रहे हैं।