Male Teacher Pregnant: बिहार शिक्षा विभाग की एक बड़ी चूक से राज्य में बहुत बड़ा कांड हो गया है. शिक्षा विभाग ने ना सिर्फ एक पुरुष शिक्षक को गर्भवती बनाया, बल्कि उसकी मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) को भी स्वीकार कर लिया है. सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार जब यह मामला सामने आया तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, दूसरी ओर विभाग और टीचर का मजाक उड़ रहा है.
बता दें कि यह पूरा मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है. यहां शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग की तरफ से गर्भवती घोषित कर दिया गया है. यहां तो पुरुष टीचर को भी मैटरनिटी लीव दिया गया है. शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर जितेंद्र कुमार सिंह को मैटरनिटी लीव दिया गया है. शिक्षा विभाग की नजरों में और ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार, शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह प्रेग्नेंट हैं और छुट्टी पर हैं.
बता दें कि मैटरनिटी लीव सिर्फ और सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है. महिला शिक्षकों को यह छुट्टी तब मिलती है जब वह गर्भवती हों और बच्चे को जन्म देने वाली हों, लेकिन हाजीपुर में तो मामला ही उल्टा हो गया है.
हालांकि इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए कहा है कि गड़बड़ी से पोर्टल पर हुआ है. प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि, पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती. इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा, जिस तरीके से एक टीचर को महिलाओं को मिलने वाली छुट्टी दी गई है.