संवाददाता सुमित कुमार
Ujjain News: उज्जैन में संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल ने गत 9 अगस्त की रात्रि में उज्जैन स्मार्ट सिटी के फेस 2 के प्रोजेक्ट्स R 18 रोड़, नीलकंठ वन, महाराजवाड़ा 2 बेसमेंट और पार्किंग, श्री महाकाल महालोक, महाराजवाडा हेरिटेज बिल्डिंग, चिंतन वन, अनुभूति वन, रूद्रसागर ब्रिज, R 22 और R 25 रोड, महाकालेश्वर मंदिर वेटिंग हॉल और टनल (युडीए) का अवलोकन किया।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने संभागायुक्त को उक्त समस्त कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इनके पूर्ण होने की तिथि के बारे में अवगत कराया। इस दौरान निगमायुक्त (कार्यकारी निदेशक, युएससीएल) रोशन कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी अधीक्षण अभियंता नीरज पांडे एवं स्मार्ट सिटी की टीम मौजूद रही।
उज्जैन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों के पूर्ण होने की तिथि तय कर दी है। धार्मिक नगरी उज्जैन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा की, तथा निर्देश दिये कि सभी कार्यों के लिये अन्तिम समय-सीमा 15 से 31 अगस्त है। इसके पूर्व सभी कार्य पूर्ण करा लिये जायें। महाकाल लोग के दूसरे चरण का काम तेज गति से किया जा रहा है, जहां महाकाल लोक के दूसरे चरण में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य जारी हैं।
रूद्र सागर के आसपास कायाकल्प के कार्य- 31 जुलाई, महाराजवाड़ा बेसमेंट में विक्रेता झोन का कार्य- 15 अगस्त, नीलकंठ वन का निर्माण, लैंड स्केपिंग और कियोस्क का कार्य- 15 अगस्त, 34 म्युरल का निर्माण- 31 अगस्त, महाराजवाड़ा पार्ट-बी कॉम्पलेक्स लैंडस्केपिंग कार्य- 10 अगस्त, रूद्र सागर पैदल पुल का निर्माण- 31 अगस्त, शिखर दर्शन एवं आपातकालीन प्रवेश द्वार- 15 अगस्त, आईओपी पर आधारित सीसीटीवी निगरानी- 31 जुलाई, हरिफाटक पार्किंग एवं शॉप्स का निर्माण- 10 अगस्त, चार प्रमुख मार्ग (सरस्वती शिशु मन्दिर, बड़ा गणेश, गंगा गार्डन एवं महाकाल चौराहा मार्ग)- 31 जुलाई, महाकाल मन्दिर परिसर में आन्तरिक कार्य न्यू वेटिंग हॉल, क्लेडिंग एवं अन्य कार्य-15 अगस्त।