Oct 8, 2024, 08:26 ISTMadhya Pradesh

Shahdol News: अवैध फटाखा फैक्ट्री पर पुलिस ने की कार्रवाई, 3 को किया गिरफ्तार

Shahdol News: अवैध फटाखा फैक्ट्री पर पुलिस ने की कार्रवाई, 3 को किया गिरफ्तार 

संवाददाता- सुमित कुमार 

Shahdol: ब्यौहारी थाना क्षेत्र के न्यू बरौंधा में तीन घरों में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर करीब ढाई लाख रुपये की पटाखा निर्माण सामग्री जब्त की। 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ये सभी आरोपी अपने घरों में अवैध पटाखा निर्माण का कार्य कर रहे थे।

हर साल स्थानीय सरकार सभी को पटाखे रखने की जगह घरों से दूर रखने को कहती है, लेकिन लोग इसे अनदेखा कर रहे हैं और यह खतरनाक हो सकता है। अवैध पटाखा कें खिलाफ शहडोल पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में वार्ड क्र. 9 न्यू बरौंधा ब्यौहारी मे फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद उर्फ पंजू, जहीर अहमद उर्फ संजू सभी रिहायजी इलाके में अपने मकान मे अवैध रूप से पटाखे का निर्माण कर करने की सूचना पर ब्यौहारी पुलिस ने दबिस देकर अवैध रूप से पटाखा निर्माण सामग्री विस्फोटक, सुतली, रैपर, गोंद, बत्ती, गोंद रखकर पटाखा का निर्माण करते हुए मिले जिनसे पटाखा के निर्माण के संबंध मे वैध अनुज्ञप्ति चाही गई जो तीनो आरोपीगण द्वारा अवैध रूप से पटाखे का निर्माण करना पटाखा निर्माण संबंधी कोई अनुज्ञप्ति न होना बताया

आरोपीगण के मकान की तलाशी ली गई तो तीनो आरोपीगण के कब्जे से पटाखा निर्माण मे उपयोग की जा रही उक्त सामग्री एवं निर्मित पटाखे जिनमे छोटे एवं बडे सुतली बम, व्हाइट टाप टाईगर पटाखा, पब्जी पटाखा, जोकर पटाखा आदि विभिन्न तरह के पटाखे कुल कीमत करीबन ढाई लाख रूपये के जप्त किये गये है। तीनो आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 288 बी.एऩ.एस. एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/9(ख) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।