Jul 25, 2024, 08:54 ISTMadhya Pradesh

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में मूसलाधार बारिश, का IMD ने अलर्ट किया जारी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 18 जिलों में मूसलाधार बारिश, का IMD ने अलर्ट किया जारी 

Bhopal: मध्य प्रदेश में मानसून का एक्टिवेट। इसके चलते लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं जोरदार बारिश एक्टिव होने से मंडला, सिवनी, बालाघाट समेत प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सागर के पगरा डैम के 11 में से 5 गेट खोले गए है। वहीं प्रदेश के उत्तरी हिस्से में 29 और 30 जुलाई को जोरदार बारिश हो सकती है।  

दरअसल इस समय एमपी और राजस्थान में मानसून ट्रफ बना हुआ है। इसके चलते ही एमपी के 25 जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश होने को लेकर यलो से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दो दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। वहीं लगातार हो रही तेज बारिश से प्रदेश की कई नदियां और नाले उफान पर चल रहे हैं।  पिछले एक महीने के अंदर करीब 15 इंच बारिश हुई है, जो कोटे के 35 फीसदी है।  

बारिश का इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग का बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी है. बात करें तो बड़वानी, अलीराजपुर, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, निवाड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, झाबुआ, धार, नीमच, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और मैहर में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।