Feb 8, 2025, 21:45 ISTMadhya Pradesh

MP News: सीएम यादव ने प्रदेश की एथलीट दीक्षा और रितेश ओहरे को दी बधाई

MP News: सीएम यादव ने प्रदेश की एथलीट दीक्षा और रितेश ओहरे को दी बधाई 

संवाददाता- सुमित कुमार

Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की एथलीट दीक्षा के.एम. और रितेश ओहरे को 38वें राष्ट्रीय खेल : 2025 में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के महिला  और पुरूष 1500 मीटर दौड़ इवेंट में रजत पदक अर्जित करने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एथलीट दीक्षा और रितेश ओहरे ने शानदार प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से दो रजत पदक प्राप्त होना महत्वपूर्ण उपलब्धि है।  उत्तराखंड में 28 जनवरी से प्रारंभ राष्ट्रीय खेल : 2025 में विभिन्न मुकाबले खेले जा रहे हैं। यह आयोजन 14 फरवरी तक चलेगा।