संवाददाता- सुमित कुमार
Jabalpur: जबलपुर जिला स्थित ग्रामीण क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में अभी तक 7 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा मझगवां थाना क्षेत्र के सिहोरा-मझगवां रोड के नुंजा खम्हरिया गांव के पास हुआ. दुर्घटना में शामिल वाहनों में से एक तेज रफ्तार दौड़ रहा हाइवा और एक ऑटो रिक्शा था. हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी और टक्कर के बाद हाइवा ऑटो के ऊपर पलट गया, जिससे ऑटो में बैठे मजदूर दब गए.
7 लोगों की मौत
बताया जा रहा है सभी मृतक और घायल प्रतापपुर के रहने वाले थे. जो ऑटो में सवार होकर इटारसी जा रहे थे. जिनको सिहोरा से ट्रेन में सवार होकर इटारसी पहुंचना था. इसके लिए वह ऑटो में सवार होकर सिहोरा स्टेशन जा रहे थे. तभी ग्राम खमरिया के नुंजी के पास यह भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक बच्चे समेत 7 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुर्घटना ने ग्रामीणों को गुस्से में ला दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया और स्टेट हाइवे पर आवागमन रोक दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि प्रशासन तुरंत दुर्घटना की जांच करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने जांच शुरु की
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थिति को संभालने की कोशिश की. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल 3 मजदूरों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि हाइवा चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ या अन्य कोई कारण था.
मृतकों के परिजन और घायल व्यक्तियों को निम्नानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है-
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) September 18, 2024
1.डाॅक्टर मोहन यादव,माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मृतक के परिजनों को 2-2 लाख ₹
2.मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 15000₹
3.घायल व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार एवं सड़क दुर्घटना निधि से 7500₹
CM मोहन ने जताया दुख
मामले में सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर दुख जताया है. सीएम मोहन यादव ने लिखा कि जिले के अंतर्गत सिहोरा-मझगवां रोड पर ग्राम नूजी के पास लोडिंग ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार 7 यात्रियों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. जिला प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए निर्देशित किया है. बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिवार को ₹2-2 लाख के साथ ही दुर्घटना में घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.'
जबलपुर जिले के अंतर्गत सिहोरा-मझगवां रोड पर ग्राम नूजी के पास लोडिंग ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार सात यात्रियों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 18, 2024
बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को…
कलेक्टर ने दी जानकारी