Jul 17, 2023, 22:23 IST

MP News: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक जे एस चौहान का तबादला

MP News: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक जे एस चौहान का तबादला

Bhopal: प्रधान मुख्य वन संरक्षक जे एस चौहान का तबादला कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो पालपुर नेशनल पार्क में चीतों की मौत के बाद से लगातार सवाल उठ रहे हैं.

वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ जे एस चौहान कूनो में चीतों की मौत के कारण अचानक हटाए गए हैं. श्योपुर स्थित कूनो पालपुर राष्ट्रीय अभयारण्य में 10 महीने में 8 चीतों की एक के बाद एक मौत के बाद से लगातार सवाल उठ रहे हैं. ये सभी चीते नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे. और ये केंद्र और राज्य सरकार का मह्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है.\

वन्य जीवों के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सबसे पहले पिछले साल सितंबर में नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए थे. इन्हें श्योपुर में रखा गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को इन चीतों को श्योपुर के इस अभयारण्य में छोड़ा था.

उसके बाद फरवरी में 12 और चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे. यहां आने के बाद 4 शावकों का भी जन्म हुआ लेकिन उन्हें भी नहीं बचाया जा सका. 4 में से 3 शावकों की मौत हो चुकी है. सिर्फ एक शावक अब जिंदा है. इन तीन शावकों सहित कुल 8 चीतों की अब तक मौत हो चुकी है.