संवाददाता सुमित कुमार
उज्जैन। भाद्रपद महीने की शुरुआत से ही मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश के चलते सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज महाकालेश्वर का आभार प्रकट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके पहले लगभग समूचा अगस्त का महीना बिना बारिश के बीत जाने के कारण प्रदेश में सूखे की आहट हो गई थी।
इसके बाद चौहान ने पिछले सप्ताह महाकालेश्वर की शरण में जाकर बारिश की कामना के साथ विशेष पूजा-अर्चना की थी। प्रदेश में पिछले लगभग पांच दिन से अच्छी बारिश का दौर एक बार फिर शुरु हो गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान सुबह साढ़े नौ बजे यहां पहुंचकर प्रदेश में हो रही अच्छी बारिश के लिए भगवान महाकाल की पूजा कर उन्हें धन्यवाद अर्पित करेंगे।