Oct 7, 2023, 18:30 IST

MP में विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची हुई जारी, इन 7 जिलों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा

MP में विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची हुई जारी, इन 7 जिलों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा

Bhopal: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया. इस मतदाता सूची में 7 जिले ऐसे हैं जहां महिला मतदाता का आंकड़ा पुरुष वोटर्स की तुलना में अधिक है.

इनमें से 6 जिले आदिवासी बहुल हैं तथा इनमें गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले यानी BPL राशन कार्ड धारियों की बहुलता है. इनमें से झाबुआ-अलीराजपुर एवं बड़वानी जिलों की साक्षरता दर तो वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों में 40 प्रतिशत से भी कम है.

जारी मतदाता सूची में राजदी के झाबुआ जिले में पुरुष मतदाता 4 लाख 31 हजार 163 की तुलना में महिला मतदाता 4 लाख 35 हजार 571 हैं. जबकि झाबुआ जिले की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार 43.30 प्रतिशत है. जबकि झाबुआ का लिंगानुपात 1000 पुरुषों की तुलना में 990 महिलाओं का है.

अलीराजपुर जिले की मतदाता सूची में पुरुष मतदाता 2 लाख 81 हजार 16 है जबकि महिला मतदाता 2 लाख 85 हजार 408 है. जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर देश में सबसे कम 36.60 प्रतिशत थी किन्तु लिंगानुपात महिलाओं के हक में 1000 पुरुषों की तुलना में 1011 था.

इसी प्रकार बड़वानी की मतदाता सूची में 5 लाख 34 हजार 672 पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला वोटर्स की संख्या 5 लाख 36 हजार 434 है. जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर 39.68 प्रतिशत है तथा लिंगानुपात 1000 पुरुषों की तुलना में 982 महिलाओं का है.

डिंडोरी जिले में पुरुष मतदाता 2 लाख 56 हजार 259 हैं. जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2 लाख 58 हजार 42 है. इस जिले की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार 63.09 प्रतिशत है तथा लिंगानुपात 1000 पुरुषों की तुलना में 1002 महिलाए हैं.

इसी प्रकार मंडला जिले में पुरुष मतदाता 3 लाख 91 हजार 471 हैं तथा महिला वोटर्स की संख्या 4 लाख 1553 है. 2011 की जनगणना के अनुसार मंडला की साक्षरता दर 68प्रतिशत थी, वहीं लिंगानुपात महिलाओं के पक्ष में 1000 पुरुषों की तुलना में 1008 था.

इसी प्रकार बालाघाट जिले में मतदाता सूची में 6 लाख 66 हजार 908 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला वोटर्स की संख्या 6 लाख 78 हजार 470 है. वहीं, 2011 की जनगणना के अनुसार बालाघाट की साक्षरता दर 78.29 प्रतिशत थी. जबकि लिंगानुपात महिलाओं के पक्ष में प्रदेश में सबसे अधिक 1000 पुरुषों की तुलना में 1021 था.

इसी प्रकार रतलाम जिले में जहां 2 विधानसभा सीटें आदिवासी बहुल हैं, इसलिए जिले के वोटर्स में पुरुष मतदाता 5 लाख 50 हजार 811 हैं. वहीं, महिला वोटर्स की संख्या 5 लाख 50 हजार 894 है. जबकि साक्षरता दर 68.03 प्रतिशत है तथा लिंगानुपात 1000 पुरुषों की तुलना में 973 महिला का है.