Nov 27, 2023, 17:34 IST

Loudspeaker in UP: उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर पर ताबड़तोड़ एक्शन!, धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए ध्वनि-विस्तारक यंत्र

Loudspeaker in UP: उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर पर ताबड़तोड़ एक्शन!, धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए ध्वनि-विस्तारक यंत्र

UP News : उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों पर यूपी पुलिस एक बार फिर से सख्त हो गई है। लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न जिलों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए जा रहे हैं। इससे हड़कंप मचा हुआ है। डीजी प्रशांत कुमार के निर्देश पर यह सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यूपी पुलिस ने बहराइच, प्रतापगढ़ नोएडा समेत चित्रकूट, कन्नौज, गोंडा, उरई, बांदा, कानपुर और लखनऊ में यह कार्रवाई की है। लखनऊ में पुलिस ने तकिया वाली मस्जिद, गाजीपुर थानाक्षेत्र इलाके की तमाम मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए हैं। 

आपको बता दें कि त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान CM योगी ने लाउडस्पीकर पर फिर से अभियान चलाने का निर्देश दिया था, जिस पर एडीजी प्रशांत कुमार ने जिलों को निर्देश दिया था कि ज्यादा ध्वनि प्रदूषण कर रहे लाउडस्पीकरों को उतरवाया जाए, जिस पर एक बार फिर पुलिस सक्रिय हो गई और यह अभियान चला रही है।