Mar 25, 2023, 21:19 IST

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक के बाद एक चार बाइक में घुसा सांप, दहशत में लोग

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक के बाद एक चार बाइक में घुसा सांप, दहशत में लोग

सुमित कुमार, संवाददाता

Khargone: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक निजी अस्पताल में एक सांप के आतंक से लोग सहम गए. वो एक बाइक में छिपकर बैठा था. नजर पड़ने पर उसे निकाला गया तो दूसरी बाइक में घुस गया. इसके बाद तीसरी फिर चौथी बाइक में जाकर बैठ गया.

गौरतलब है कि खरगोन शहर के सनावद रोड़ पर एक निजी हॉस्पिटल है. यहां अस्पताल परिसर के बाहर बाइक खड़ी थीं. इनमें से एक बाइक में सांप बैठा हुआ था. नजर पड़ने पर जब लोगों ने उसको भगाने की कोशिश की तो वो पास खड़ी दूसरी बाइक में जाकर बैठ गया.

वहां से निकाले जाने पर तीसरी फिर चौथी बाइक में जाकर बैठ गया. इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. बाइक में घुसे सांप को निकालने के लिए लोगों ने तरह-तरह के जतन किए. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद सांप को निकाला गया. एक मोटरसाइकिल मालिक ने कहा कि सांप एक बुलेट में घुसकर पहुंचा था. वहां से निकलने के बाद वो दूसरी बाइक में घुस गया था.