संवाददाता सुमित कुमार
Indore: आज पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में इंदौर सेंट्रल जेल में भी 26 जनवरी मनाया गया। इस खास मौके पर सजा काट रहे 12 कैदियों की जेल से रिहाई हुई। इस दौरान जेल अधीक्षक ने रिहाई पत्र और सजा काटने के दौरान किये गए काम की नकदी राशि भी बंदियों को दि।
वहीं, सेंट्रल जेल से रिहा हुए बंदियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने जेल से रिहा हुए कैदियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि कैदियों की रुची देखी जाती है, जिसके अनुसार उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है जोकि आगे चलकर उनके काम आता है।