मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को दो सत्रों में 7 परीक्षा केन्द्रों में पंजीकृत 2055 परीक्षार्थियों में से 1524 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन जिले के 7 परीक्षा केन्द्रों में दो सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से एवं द्वितीय पाली सायं 4.15 बजे तक, म.प्र. लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा की सभी आवश्यरक तैयारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्थाएं की गई थीं। 7 परीक्षा केन्द्रों में शासकीय मॉडल उ.मा.वि. सामतपुर, शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर, शा. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर, शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, शा. आईटीआई अनूपपुर को केन्द्र बनाया गया था। राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के प्रथम सत्र में पंजीकृत 2055 परीक्षार्थियों में से 1524 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 531 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय सत्र में पंजीकृत 2055 परीक्षार्थियों में से 1520 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 535 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परीक्षा केन्द्रों में पहुंचकर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, परीक्षा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर अजय तिर्की, उड़नदस्ता दल में एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान ड्यिूटी पर तैनात अमला कार्य के प्रति मुस्तैद रहा। परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।