झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम भी शामिल है।
हेमंत सोरेन बरहेट सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगी। जेएमएम की लिस्ट में तीन मुस्लिम प्रत्याशी भी शामिल है।
झारखंड में 2 चरणों में मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा। वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी।