Jul 24, 2023, 21:27 IST

Gwalior News: ग्वालियर में वकीलों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, साथी अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग

Gwalior News: ग्वालियर में वकीलों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, साथी अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग

Gwalior: ग्वालियर में आज जिला न्यायालय के वकीलों ने इंदरगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, वकील उनके एक साथी के खिलग पुलिस द्वारा केस दर्ज किये जाने से आक्रोशित थे और केस को ख़ारिज करने की मांग कर रहे थे

ग्वालियर में जैन तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्द गोपाचल पर्वत संचालक मंडल के प्रमुख अजित वरैया के साथ कुछ लोगों ने बीती रात मारपीट कर दी, उनका आरोप था कि कुछ लोग रात को गोपाचल पर्वत क्षेत्र में जब तेज गाड़ियों से निकले तो उन्होंने उन्हें टोका तो अंकित वशिष्ठ ने कार में रखे डंडे से अजित वरैया पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए, उन्होंने पड़ाव थाने में इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।

वकीलों ने आज इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि अजित वरैया और उसके साथियों ने हमारे साथी अंकित के साथ मारपीट की और उल्टा उसके खिलाफ ही पुलिस ने शिकायत दर्ज की,  जब पुलिस थाने गए तो कोई सुनवाई नहीं हुई, हम ऐसे पुलिस अधीक्षक और टी आई के खिलाफ ज्ञापन दे रहे हैं।

वकीलों ने इंदरगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया नारेबाजी कई और कुछ देर के लिए सड़क पर बैठ गए जिससे ट्रैफिक बाधित होने लगा लेकिन वरिष्ठ वकीलों की समझाइश पर वे उठ गये और ट्रैफिक को निकलने दिया, वकीलों ने कहा कि पुलिस की इस तरह की तानाशाही चलने नहीं देंगे, उन्होंने कहा कि अजित वरैया ने गोपाचल पर्वत पर कब्ज़ा कर रखा है, जबकि ये पुरातत्व धरोहर है, ये कोर्ट भी कह चुका है, अजित वरैया के खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।

उधर सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि जिला अभिभाषक संघ ने एक ज्ञापन दिया है जिसे एडिशनल एसपी ने लिया है उन्होंने उनकी बात सुनने की मांग रखी है, पुलिस उनका भी पक्ष सुनेगी फिर आगे की कार्रवाई करेगी।