Feb 12, 2023, 09:13 IST

Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज आखिरी दिन, राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी समापन

Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज आखिरी दिन, राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी समापन

Lucknow News: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का रविवार को यानी आज तीसरा और आखिरी दिन है. आज विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच निवेश पर मंथन होगा. साथ ही निवेश को लेकर एमओयू भी साइन किए जाएंगे. वहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति द्रोपदी के आगमन पर नागरिक अभिनंदन और उनके सम्मान में राजभवन में रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया है.

वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में आगमन को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि 'प्रकृति और परमात्मा की असीम अनुकंपा की भूमि, भारत के हृदय स्थल उत्तर प्रदेश में मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! 'निवेश महाकुंभ' के अवसर पर आपकी प्रेरणास्पद उपस्थिति इस आयोजन को पूर्णता प्रदान करेगी.'

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रविवार को कई देशों के बीच निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था से लेकर सरकार की तरफ से निवेशकों को दी जा रही सहूलियत पर भी चर्चा की जाएगी. समिट के समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के सत्र आयोजित किए जाएंगे. इनमें निवेश और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर चर्चा होगी.

व्यास हॉल में यूपी द इमर्जिंग वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक हब ऑफ इंडिया में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे. दधीचि हॉल में यूके पार्टनर कंट्री सेशन होगा. इसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहेंगे. भारद्वाज हॉल में यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री विषयक चर्चा होगी.

इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे. व्यास हॉल में रिइमेज निंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे. भारद्वाज हॉल में डिकोडिंग द इनवेस्टमेंट पोटेंशियल ऑफ द सपोर्ट सेक्टर इन उत्तर प्रदेश एंड इट्स रोल इन द वन ट्रिलियन इकॉनमी सत्र होगा. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे. वशिष्ठ हॉल में रिइन्वेटिंग स्किल डवलपमेंट इको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी.

इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुखातिब होंगे. व्यास हॉल में चेंजिंग फाइनेंशियल लैंडस्केप इन उत्तर प्रदेश ए बैंकर्स राउंड टेबल मार्चिंग टूवर्ड वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी. दधीचि हॉल में मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द इंडियन डिजिटल ग्रोथ स्टोरी विषयक सत्र होगा. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे. भारद्वाज हॉल में डिकोर्डिंग नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2022 पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे.