Patna: पटना के ज्ञान भवन में 19 दिसंबर से शुरू होने वाले 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई कंपनियों के लगभग 80 प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 उद्योग विभाग की दूसरी पहल है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इसमें 80 देश के इन्वेस्टर हिस्सा लेंगे।
निवेशकों के साथ एमओयू भी साइन किया जाएगा। लगातार बिहार में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अन्य प्रदेश के उद्योगपति को डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री इनवाइट कर रहा है और इसी को लेकर 19 से लेकर 20 दिसंबर को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन हो रहा है।
मुख्य रूप से बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में बैग निर्माण हाजीपुर में सैन्य जूता एथेनॉल खाद्य प्रसंस्करण निकाय पर विशेष फोकस रखा जाएगा. इस दौरान विभिन्न देशों से निवेशकों को ही निकायों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे वह प्रोत्साहित होकर बिहार में निवेश कर सके. कार्यक्रम में निवेशकों को बिहार में परिवहन ऊर्जा आईटी लॉजिस्टिक पार्क के साथ ही तकनीकी संरचना पर भी युवाओं और उद्योगपतियों को जानकारी दी जाएगी. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा निवेशक आकर के अपना उद्योग लगाए. इसी प्रयास की यह एक कड़ी है.
आगे उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कल और परसों 2 दिन जो बिहार बिजनेस कनेक्ट चलेगा, उसमें अन्य प्रदेशों से आए हुए निवेशक निश्चित तौर पर रुचि लेंगे और बिहार में उद्योग धंधे लगाएंगे. इससे पहले भी उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा मुंबई, कोलकाता सहित कई जगहों पर जाकर बिहार में उद्योग लगाने को लेकर निवेशकों से मिले हैं और उन्हें सभी तरह के सुविधा देने का वायदा भी करके आए हैं. इस आधार पर ही कल बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन पटना में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे.