Jul 17, 2025, 21:39 IST

Chittorgarh News: अप्सरा टॉकीज से गंभीरी नदी पुलिया तक अतिक्रमण मुक्त हुआ क्षेत्र

Chittorgarh News: अप्सरा टॉकीज से गंभीरी नदी पुलिया तक अतिक्रमण मुक्त हुआ क्षेत्र

Chittorgarh: शहर को अतिक्रमण मुक्त, सुगम और स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा गुरुवार को एक और सख्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई अप्सरा टॉकीज से लेकर गंभीरी नदी के पुलिया तक के क्षेत्र में की गई, जहां लंबे समय से अवैध रूप से दुकानें, स्टॉल और ढांचें बनाकर सार्वजनिक मार्गों पर कब्जा किया जा रहा था।

यह अभियान नगर परिषद के प्रशासक विनोद मल्होत्रा एवं ट्रैफिक पुलिस टीम के निर्देशन में, अतिक्रमण निरोधक दल, ट्रैफिक पुलिस, नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल एवं ट्रैफिक इंचार्ज मोतीराम के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

अवैध टिन शेड, लोहे-लकड़ी की अस्थायी दुकानें, ठेले, स्थायी निर्माण और अन्य ढांचों को हटाया गया। फुटपाथ, नालियों और सड़कों से अतिक्रमण हटने के बाद क्षेत्र में पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही में सुविधा हुई है।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए क्रेन सुविधा भी शुरू की गई है, जिससे अवैध पार्किंग करने वालों के वाहनों को हटाया जा सकेगा।

प्रशासक विनोद मल्होत्रा ने कहा “शहर की सुन्दरता और नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की रक्षा हेतु अतिक्रमण हटाना आवश्यक कदम है। 

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि “सुभाष चौक, गोल प्याऊ जैसे इलाकों में पहले से ही अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जा चुकी है। अब नगर परिषद के सहयोग से क्रेन द्वारा अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों को हटाया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि वे पार्किंग नियमों का पालन करें और सार्वजनिक मार्गों को अवरुद्ध न करें।”

स्थानीय लोगों का मिला समर्थन

क्षेत्र के नागरिकों ने नगर परिषद की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की स्थिति में स्पष्ट सुधार हुआ है। सड़कों की चौड़ाई बढ़ने और स्वच्छता में सुधार से आमजन को राहत मिली है।